Lok Sabha Election Results 2019: केरल की सभी सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम और विजयी उम्मीदवारों के नाम

भारत की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर और सह्याद्रि पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य में स्थित केरल राज्य के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य की 20 संसदीय सीटों के लिए मतों की गिनती जारी है.

केरल लोकसभा रिजल्ट 2019 (File Photo)

भारत की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर और सह्याद्रि पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य में स्थित केरल राज्य के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य की 20 संसदीय सीटों के लिए मतों की गिनती जारी है. सबसे पहले इलेक्‍ट्रॉनिक डाक मतपत्र और डाक से डाले गए मतों की गिनती की जा रही है. देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राज्य केरल में 23 अप्रैल को बीस लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ.

17वीं लोकसभा के गठन के लिये केरलवासियों ने जमकर वोट डाले. इस बार केरल में 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2014 में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले लोकसभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने केरल की 20 में से 8 सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि केरल में दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) रही थी. जिसने 21.6 प्रतिशत वोट हासिल किये थे और 5 सीटे जीती थी.

रुझान-

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में केरल में बीजेपी को एक भी सीटें नहीं मिली थी. हालांकि इस बार राज्य में बीजेपी का खाता खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.

आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-

आजतक-

बीजेपी (एनडीए): 0-1

यूडीएफ: 15-16

एलडीएफ: 3-5

ABP:

बीजेपी: 1

कांग्रेस: 11

मुस्लिम लीग: 2

सीपीएम: 2

News 18-

बीजेपी गठबंधन: 0-1

कांग्रेस गठबंधन: 07-09

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी गठबंधन: 11-13

केरल राज्य की 20 लोकसभा सीटों के लिए रिकॉर्ड 227 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. चुनाव आयोग ने राज्यभर में करीब 24,970 मतदान केंद्र बनाए थे. केरल में कुल 2 करोड़ 54 लाख 8 हजार 711 मतदाता 14 जिलों में रहते है.

Share Now

\