बीजेपी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी
उन्होंने कहा,"लोग सोचते हैं, केवल आप दिल्ली वालों के हक के लिए लड़ती है. भाजपा/कांग्रेस के सांसद कभी दिल्ली वालों की नहीं सोचते और अगर सातों सांसद आप के होते तो सीलिंग नहीं होती और मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता."
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा और कांग्रेस को कुल वोटों में से केवल 9 फीसदी वोट ही मिलेंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार 2019 आम चुनाव को लेकर बयान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी को लेकर भविष्यवाणी की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली की जनता सूबे के सांसदों के काम से खुश नहीं है और वह उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने साथ में ये भी लिखा था की अवाम आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से खुश है.
इस बीच मंगलवार को केजरीवाल ने उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "आप और भाजपा में सीधी टक्कर. कांग्रेस को मात्र नौ प्रतिशत वोट." उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को लगता है कि अगर दिल्ली के सभी सातों सांसद आप के होते तो मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता.
यह भी पढ़े: बीजेपी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने की यह भविष्यवाणी
उन्होंने कहा,"लोग सोचते हैं, केवल आप दिल्ली वालों के हक के लिए लड़ती है. भाजपा/कांग्रेस के सांसद कभी दिल्ली वालों की नहीं सोचते और अगर सातों सांसद आप के होते तो सीलिंग नहीं होती और मेट्रो का किराया नहीं बढ़ता." साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सातों सीटें जीती थी.
बता दें कि अगले साल देश में आम चुनाव होने वाले हैं और इसीके लिए सभी ने कमर कस ली है. ऐसी भी ख़बरें आ रही थी कि दिल्ली में आप, कांग्रेस के साथ गतःबंधन कर सकती है मगर दोनों पार्टियों ने इस बात का खंडन किया है.
IANS Inputs