करुणानिधि की हालत बिगड़ी: अस्पताल ने कहा- अगले 24 घंटे DMK चीफ के लिए अहम
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) चीफ एम करुणानिधि की तबीयत गंभीर बनी हुई है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि करुणानिधि का स्वास्थ्य अब गिर रहा है.
चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) चीफ एम करुणानिधि की तबीयत गंभीर बनी हुई है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि करुणानिधि का स्वास्थ्य अब गिर रहा है. अगले 24 घंटे देखना होगा कि उन पर दवाओं का क्या असर होता है. इसी बीच अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अस्पताल के बयान के अनुसार, "करुणानिधि की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है. उम्र संबंधी बीमारी की वजह से उनके महत्वपूर्ण अंगों के काम करने लायक बनाए रखना लगतार चुनौती बनी हुई है."
बयान के अनुसार, "उनपर लगातार निगरानी रखी जा रही है और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है. अगले 24 घंटों में वे इलाज पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, इसके बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी."
करुणानिधि को 28 जुलाई को रक्तचाप में गिरावट के बाद कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने 13 बार चुनाव लड़ा और कभी नहीं हारे है.