सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा करतारपुर गलियारा, बिना वीजा और धर्म के आधार 5 हजार श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का कर सकते हैं दर्शन

सिख श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे दौर की बातचीत लगभग सफल रही. उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान इसपर सहमत हुए कि गलियारे के माध्यम से प्रतिदिन 5,000 श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अटारी : सिख श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित करतारपुर (Kartarpur) गलियारे के मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे दौर की बातचीत लगभग सफल रही. अधिकारियों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के बिना वीजा और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के यात्रा करने पर राजी हुए.

उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान इसपर सहमत हुए कि गलियारे के माध्यम से प्रतिदिन 5,000 श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करेंगे. अधिकारी ने कहा कि करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में भारतीय महावाणिज्यदूत या प्रोटोकॉल अधिकारियों को आने की अनुमति देने पर पाकिस्तान ने अनिच्छा दिखाई है.

यह भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर: भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की बातचीत रही बेनतीजा, सिख तीर्थयात्रियों के लिए ‘शुल्क’ लगाने पर अड़ा पाक

वहीं एक सूत्र ने बताया कि करतारपुर गलियारा सालभर सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा. अधिकारी ने बताया कि भारत ने गुरुद्वारा करताापुर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वूसल करने पर पाकिस्तान से असहमति जतायी है. अमृतसर के अटारी में हो रही संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए 20 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता और दक्षिण एशिया एवं सार्क के महानिदेशक और मोहम्मद फैसल ने वार्ता में हिस्सा लेने के लिए भारत आने से पहले वाघा सीमा पर पत्रकारों से कहा था कि पाकिस्तान तीसरे दौर की बातचीत के परिणाम को लेकर सकारात्मक है.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs England, 5th T20I Match Pitch Report And Weather Update: पांचवें टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और सेंट लूसिया के मौसम का हाल

AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Kolkata FF Fatafat Result Today: कोलकाता एफएफ फटाफट के परिणाम का ऐलान, यहां देखें 17 नवंबर लॉटरी का लाइव रिजल्ट

Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

\