कर्नाटक निकाय चुनाव: कांग्रेस से महज 53 सीटों से पिछड़ी BJP, जेडीएस ने जमाया 375 सीटों पर कब्जा

कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को दोबारा झटका दिया है. 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना अभी भी जारी है. लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक जो आकड़ें बताए है उसके मुताबिक तो राज्य में फिर बीजेपी कांग्रेस से पिछडती नजर आ रही है.

कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को दोबारा झटका दिया है. 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना अभी भी जारी है. लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक जो आकड़ें बताए है उसके मुताबिक तो राज्य में फिर बीजेपी कांग्रेस से पिछडती नजर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक 2662 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें अब तक कांग्रेस 982 सीटों पर जीत चुकी है. वहीं, बीजेपी को 929 सीटों पर कामयाबी मिली है. जबकि जेडीएस के खाते में 375 सीटें आई हैं. इसके अलावा 342 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के मुताबिक कर्नाटक के 105 शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के लिए हो रही मतगणना में कांग्रेस शुरू से ही आगे चल रही है. एसईसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर घोषित नतीजे के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक 2662 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 929, कांग्रेस 982, जेडीएस 375, बीएसपी 13 और अन्‍य 329 सीटों पर चुनाव जीते हैं.

कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नगर निकाय के चुनाव में तुमकुर को छोड़कर कांग्रेस ने दूसरी सभी जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं कांग्रेस, जेडीएस की जीत के जश्न में रंग में भंग तब हुआ जब तुमकुर में विजय जुलुस के दौरान किसी ने भीड़ पर तेजाब फेंक दिया. इसमें 25 लोगो को मामूली चोट आई. कर्नाटक: कांग्रेस की जीत रैली पर तेजाब से हमला, 25 झुलसे

कर्नाटक शहरी निकाय चुनावों के नतीजे-

राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वाडरे में और तीन नगर निगमों के 135 वाडरे में मतदान हुआ. निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान किया.

कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं. शहरी निकाय चुनावों में में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं.

साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं.

Share Now

\