कर्नाटक में सियासी संकट: बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को बुलाई विधायक दल की बैठक

कर्नाटक में जारी सियासी संकट अभी भी बरकरार है. इस संकट को खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को बेंगलुरु में विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाकी विधायकों को मनाने के साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति होगी उस पर चर्चा की जाने वाली है.

कांग्रेस (Representational Image/ Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट अभी भी बरकरार है. हालांकि कांग्रेस पार्टी और जेडीएस इस संकट को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बैठके की गई. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. कांग्रेस पार्टी अब इन बाकी विधायकों को मनाने के लिए सोमवार (Monday) को बेंगलुरु में विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाकी विधायकों को मनाने के साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होने वाली है

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की यह बैठक बेंगलुरु में सोमवार को बुलाई है. जिस बैठक में कांग्रेस के विधायक शामिल होने वाले हैं. खबरों की माने तो इस बैठक में जी मौजूदा समय में पार्टी के साथ है और जो बागी विधायक है उन्हें भी इस बैठक में शामिल होने को लेकर सूचना दी गई है. यह भी पढ़े: कर्नाटक का सियासी संकट: बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं, तुरंत दें इस्तीफा

कुमारस्वामी सरकार पर अल्पमत में आने का आरोप लगने को लेकर कांग्रेस के 'संकटमोचक' कहे जा रहे शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का भरोसा दिलाया कि कि विश्वासमत के दौरान उनकी पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है. वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और वे लंबे समय से पार्टी के साथ हैं. अपने इलाकों में उन्होंने बाघ की तरह लड़ाई लड़ी है.

बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के 14 से ज्यादा विधायकों को इस्तीफा देने के बाद से कुमारस्वामी सरकार को अल्पमत में आती हुई नजर आ रही है. इसी का फायदा उठाते हुए बीजेपी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रही है. लेकिन कुमारस्वामी का कहना है कि सभी विधायक उनके साथ है और विश्वास मत साबित करने के लिए तैयार हैं.

Share Now

\