कर्नाटक निकाय चुनाव नतीजे: कांग्रेस अबतक 924 सीटें जीती, BJP को लगा तगड़ा झटका

बता दें कि राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की 105 निकाय सीटों के 2709 वार्डों पर नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. अभी तक सामने आए नतीजों में कांग्रेस ने काफी बड़ी बढ़त बना ली है. अभी तक 2709 वार्डों में से कुल 2267 वार्ड के नतीजे सामने आए हैं. इनमें से कांग्रेस ने 924 , बीजेपी ने 860 और जेडी (एस) ने 307 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनके अलावा 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.

बता दें कि राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में 4976 सीटों पर मतदान हुआ था और इसमें कांग्रेस को 1960, बीजेपी और जेडीएस को 905-905 सीटें मिली थीं. इसके अलावा निर्दलीय उम्‍मीदवारों को 1206 सीटें मिली थीं.

Share Now

\