कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पर बोले राहुल गांधी, कहा- देश लोकतंत्र की हार का शोक मना रहा है

राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट कर कहा, "जहां बीजेपी अपनी जीत का जश्न माना रही है वहीं पूरा देश लोकतंत्र की हार पर शोक मनाएगा."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी और बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे में सरकार बना रही बीजेपी पर प्रहार किया है. बीजेपी को आड़े हाथो लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा सरकार बनाना संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है. बता दें कि कर्नाटक के गवर्नर द्वारा बीजेपी को न्योता देने के फैसले को कांग्रेस ने सर्वोच्च न्यायलय में चुनौती दी थी. अदालत में देर रात तक सुनवाई हुई. कोर्ट ने कांग्रेस की अर्जी ख़ारिज कर दी और कहा कि येदियुरप्पा तय समय पर ही शपथ लेंगे.

बहरहाल, राहुल गांधी ने गुरुवार को  ट्वीट कर कहा, "जहां बीजेपी अपनी जीत का जश्न मना रही है वहीं पूरा देश लोकतंत्र की हार पर शोक मनाएगा."

बता दें कि गुरुवार सुबह बीजेपी विधायक दल के नेता बी.एस.येदियुरप्पा ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने सुबह नौ बजे राजभवन में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. येदियुरप्पा ने अपनी मटरू भाषा कन्नड़ में शपथ ली. कर्नाटक में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें से भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं.

Share Now

\