Karnataka Local Body Election Results: येदियुरप्पा की जगह लेने वाले सीएम बोम्मई अपने पहले टेस्ट में फेल हुए या पास? जानें क्या कहते है निकाय चुनाव के नतीजे

कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह लेने वाले के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी पहली राजनीतिक परीक्षा में सफल हुए है. सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीन नगर निगमों के लिए हुए चुनावों में दो जगह- बेलगावी और हुबली-धारवाड़ में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया, वहीं कलबुर्गी में पार्टी दूसरे स्थान पर रही.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम बसवराज बोम्मई (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की जगह लेने वाले के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) अपनी पहली राजनीतिक परीक्षा में सफल हुए है. सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीन नगर निगमों के लिए हुए चुनावों में दो जगह- बेलगावी और हुबली-धारवाड़ में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया, वहीं कलबुर्गी में पार्टी दूसरे स्थान पर रही. यहीं वजह है कि बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बोम्मई के नेतृत्व में 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लड़ने का निर्णय लिया है. बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना भाजपा ने अपनी स्थिति मजबूत की: अमित शाह

निकाय चुनाव में बीजेपी की कामयाबी से खुश मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया कि बीजेपी तीनों नगर निगमों की सत्ता में आएगी. उन्होंने इन नतीजों को 'नमूना जांच' में अपनी करीब एक महीना पुरानी सरकार के पक्ष में क्लीन स्वीप करार दिया है. इन निकायों के लिए चुनाव तीन सितंबर को हुए थे और उनके नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, 58 सीटों वाली बेलगावी में बीजेपी ने 35, कांग्रेस ने 10, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने एक सीट पर कामयाबी हासिल की है. वहीं, 12 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हए हैं.

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 82 सीटों वाले हुबली-धारवाड़ नगर निगम में बीजेपी ने 39, कांग्रेस ने 33, एआईएमआईएम ने तीन व जद (एस) ने एक तथा निर्दलीय ने छह सीटें जीती हैं. कलबुर्गी नगर निगम में 55 सीटों के लिए चुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस ने 27, बीजेपी ने 23, जद (एस) ने चार और निर्दलीय ने एक सीट जीती.

बीजेपी के एक सूत्र ने दावा किया कि बोम्मई द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार, बीजेपी, जद (एस) और एक निर्दलीय हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस में एक अलग गुट के उभरने के आसार से भी इंकार नहीं किया.

बोम्मई ने कहा, "यह मेरे कार्यभार संभालने के एक महीने बाद नमूना परीक्षण जैसा था. तीन नगर निगमों में से दो में हमें स्पष्ट बहुमत मिला है और तीसरे में भी हम बहुमत प्राप्त करने की दौड़ में हैं. हम वहां भी बहुमत प्राप्त करने जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि तीनों निगमों में बीजेपी के मेयर होंगे.

बोम्मई से बीजेपी आलाकमान खुश!

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने सोमवार को कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई पार्टी का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी यही बात कही थी. कतील ने कहा कि पार्टी के सभी नेता पार्टी की जीत के लिए मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के मुख्यमंत्री सरकार के अगुवा हैं और चुनाव के समय निश्चित तौर पर वही नेतृत्व करेंगे. अमित शाह ने इसे स्पष्ट कर दिया है. वरिष्ठ मार्गदर्शन करेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अगले चुनाव में मार्गदर्शक होंगे.’’ संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर विरोध या मतभेद नहीं है.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेलगावी, हुबली-धारवाड़ और कलबुर्गी नगर निगम चुनाव की मतगणना सोमवार को हुई. इन नगर निगमों के लिए तीन सितंबर को मतदान हुआ था. राज्य के चुनाव आयोग के अनुसार, कलबुर्गी की 55 सीटों के लिए 300, हुबली-धारवाड़ के 82 वार्ड के लिए 420 और बेलगावी के 58 वार्ड के लिए 519 उम्मीदवार मैदान में थे.

बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के अलावा आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे. बेलगावी में सेना-महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्य निर्दलीय मैदान में उतरे थे.

Share Now

\