कर्नाटक उपचुनाव : 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

बेंगलुरू: कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव हो रहा है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच शुरू हुई." बेल्लारी (आरक्षित), मांड्या और शिमोगा संसदीय सीटों और रामनगर और जमखांडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक होगी.इस दौरान कुल 54.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 27.2 लाख पुरुष और 27.3 लाख महिलाएं हैं. इस दौरान 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भाजपा के पांच, कांग्रेस, के तीन, जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) के दो और 21 निर्दलीय हैं. कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी.एस.येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई.राघवेंद्र सबसे पहले वोट डालने वालों में से रहे.