नई दिल्ली: सीपीआई नेता व जूएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और गुजरात के आरडीएएम विधायक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इन दोनों नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नई टीम होगी. जिन्हें पंजाब सहित 5 राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं.
हालांकि इन दोनों नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर शनिवार को सूत्रों के हवाले से मीडिया के सामने यह खबर आई है. फिलहाल अभी तक पार्टी या संबंधित नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से कन्हैया कुमार के साथ ही जिग्नेश मेवानी के बारे में खबर थी कि ये दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़े: असम सरकार में मंत्री सुम रोंगहांग को BJP से नहीं मिला टिकट, कांग्रेस में हुए शामिल
CPI leader Kanhaiya Kumar and RDAM MLA Jignesh Mewani from Gujarat to join Congress on September 28: Sources
(file phots of Mewani and Kumar, respectively) pic.twitter.com/9lCzGBvBme
— ANI (@ANI) September 25, 2021
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को राय दी थी कि पुराने नेताओं का असर अब कांग्रेस पार्टी में समाप्त हो गया है इसलिए अब युवाओं को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई कन्हैया और जिग्नेश की एंट्री से की जा सकती है.
दरअसल CPI नेता कन्हैया कुमार बीते डेढ़ सालों से राजनीति में कम ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में वे पार्टी छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में यदि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कन्हैया का भाषण देने का अंदाज वोटरों को लुभा सकता है. वहीं जिग्नेश मेवानी युवा नेता को कांग्रेस में शामिल होने के बाद युवा मतदात प्रभावित होंगे. जिससे आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को लाभ हो सकता है.