Assembly Elections 2019: कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम तमिलनाडु में नहीं लड़ेगी उपचुनाव, कहा- भ्रष्ट राजनीतिक तमाशों का हिस्सा नहीं बनना चाहते
कमल हासन (Photo Credit- Facebook)

चेन्नई: मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिलनाडु विधानसभा की दो सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को अन्नाद्रमुक और द्रमुक का ‘‘भ्रष्ट राजनीतिक तामशा’’ और ‘‘सत्ता संघर्ष’’ करार देते हुए रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इसमें हिस्सा नहीं लेगी.

एमएनएम ने लोकसभा चुनाव-2019 से चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी और कई सीटों पर तीसरे स्थान पर रही. हासन ने कहा कि वह नानगुनेरी और विक्रवंडी उपचुनाव के नाम पर भ्रष्ट राजनीतिक तमाशों का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिन में धरना देकर रात में गाए भजन, कांग्रेस ने ली चुटकी

यहां जारी बयान में हासन ने कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि उपचुनाव सत्तारूढ़ दल और पहले शासन करने वाली पार्टी के बीच सत्ता संघर्ष के अलावा कुछ नहीं है. वे अपनी ताकत और पद बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.’’