राहुल के बाद अब कमल हासन ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, तमिलनाडु में नए सियासी समीकरण की चर्चा तेज
इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. कमल हासन सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पर गए.
नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मंगलवार को राष्ट्र्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. कमल हासन सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पर गए. इससे पहले बुधवार को कमल, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी से भी मिले थे. कमल दिल्ली में अपनी पार्टी के पंजीकरण को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए आए है.
हासन ने भी राहुल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "समय देने के लिए राहुल गांधीजी आपको शुक्रिया. उम्मीद करता हूं कि हमारी बातचीत आपके लिए भी उपयोगी रही."
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा किहासन से मिलकर अच्छा लग रहा है. राहुल की मानें तो कमल हासन से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर गंभीरता से बात हुई, दोनों पार्टियों की रणनीति पर चर्चा हुई.
बहरहाल, कमल हासन की कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात से तमिलनाडु में नए सियासी समीकरण की चर्चा तेज हो गई है. इस मुलाकात के बाद ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि तमिलनाडु में कमल हासन कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं. वैसे, वहां रजनीकांत ने भी अपनी पार्टी बनाई हैं. ऐसे में आने वाले समय में तमिलनाडु की राजनीती काफी दिलचस्प होने की संभावना है.