Black Magic Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए किया काला जादू; 21 बकरियों, 3 भैंसों, 21 काली भेड़ों और 5 सूअरों की दी गई बली, डीके शिवकुमार का दावा

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया को बताया की ,' कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए केरल के एक मंदिर के पास सुनसान इलाकें में काला जादू किया गया है. जिसके मेरे पास ठोस सबूत भी है. इसके लिए ' राज कंटक और ' मरण मोहन स्तंभ ' यज्ञ किए गए.

Credit- Latestly .Com

Black Magic To Destabilise Congress Karnataka Government: कर्नाटक ( Karnataka ) राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए तंत्रमंत्र, काल जादू और यज्ञ ( Black Magic ) किए जाने का आरोप कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने किया है. उन्होंने कहा की कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर भी काला जादू करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पर काला जादू करने के लिए केरल से तांत्रिक बुलाएं गए थे. बेंगलुरु के सदाशिव नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की , केरल से तांत्रिक बुलवाकर हमारे खिलाफ ' शत्रु भैरवी यज्ञ’ किया गया और हमारी सरकार गिराने के लिए जानवरों की बलि भी दी गई.

शिवकुमार ने मीडिया को बताया की , ' कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए केरल के एक मंदिर के पास सुनसान इलाकें में काला जादू किया गया. जिसके ठोस सबूत मेरे पास है. इसके लिए 'राज कंटक' और 'मरण मोहन स्तंभ' यज्ञ किया गया.केरल के काले जादू के बारे में जाननेवाले लोगों ने हमें यज्ञ के बारे में जानकारी दी. इसके लिए बेंगलुरु में भी शत्रु भैरवी यज्ञ किया गया और राज्य के सीएम सिद्धारमैया को निशाना बनाया गया. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024: INDIA ब्लॉक 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा- एग्जिट पोल से पहले खड़गे का बड़ा दावा

शिवकुमार ने दावा किया है की अनेक अघोरी लोग इस तंत्र-मंत्र में शामिल है. यह यज्ञ अघोरियों ने किए है और पंचबली विधि भी की गई. ऐसा हमें पता चला है. इसके लिए 21 बकरियों, 3 भैंसों, 21 काली भेड़ों और 5 सूअरों की बली दी गई.उन्होंने आगे कहा की विरोधियों को जो करना है करने दे, जिन शक्तियों पर हमें विश्वास है, वो हमारी रक्षा करेगी. लेकिन सरकार अस्थिर करने के लिए यह तंत्र -मंत्र कौन कर रहा है. इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी. उन्होंने बताया की ,' यह सारे काम एक नेता के द्वारा बताएं जानें पर किए जा रहे  है.

शिवकुमार ने बताया की ,' वे घर से निकलने से पहले हाथ जोड़कर पूजा करते है. वे इस प्रकार के जादू पर विश्वास नहीं करते और केवल भगवान पर भरोसा करते है.

 

Share Now

\