कैसरगंज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

उत्तर प्रदेश का कैसरगंज (Kaisarganj) लोकसभा सीट अवध इलाके में आता है. इस संसदीय सीट पर पांचवें चरण के अंतर्गत 6 मई को मतदान किया जाएगा. बता दें कि इस संसदीय सीट से 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने भारतीय जनता पार्टी के लिए कमल खिलाया था.

कैसरगंज लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Kaisarganj Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के तहत बसपा नेता चंद्रदेव राम यादव (Chandradev Ram Yadav) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से विनय कुमार पांडे (Vinay Kumar Pandey) को मैदान में उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने 3,81,500 (40.44%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह (Vinod Kumar (Pandit Singh) ने 3,03,282 (32.15%), बसपा के कृष्णा कुमार ओझा (Krishna Kumar Ojha) ने 1,46,726 (15.55%), और मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेंद्र प्रताप (Mukesh Srivastava (Gyanendra Pratap) ने 57,401 (6.08%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सीतामढ़ी सीट पर सुनील कुमार पिंटू और अर्जुन राय के बीच है मुकाबला

2011 की जनगणना के अनुसार, कैसरगंज बहराइच जिले की तहसील है और यहां की आबादी 8.2 लाख है जिसमें 4.4 लाख (53%) पुरुष और 3.9 लाख (47%) महिलाएं शामिल हैं. इसमें 90% आबादी सामान्य वर्ग की है जबकि 10% अनुसूचित जाति के लोग हैं. धर्म आधारित आबादी के आधार पर 62% हिंदू और 37% मुस्लिम समाज के लोग यहां रहते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां का लिंगानुपात प्रति हजार पुरुषों पर 893 महिलाएं हैं. जबकि साक्षरता दर देखा जाए तो यहां की 50% आबादी साक्षर है जिसमें 59% पुरुष और 39% महिलाएं शामिल हैं.

Share Now

\