Bihar Assembly Elections 2020: जेपी नड्डा ने RJD पर साधा निशाना, कहा- बिहार से 20 लाख लोगों के पलायन की जिम्मेदार पार्टी 10 लाख नौकरियां कैसे देगी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, वे 10 लाख नौकरियां कैसे देंगे? उन्होंने 20 लाख से अधिक लोगों से बिहार छुड़वा दिया. उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए.
पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के 10 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे पर हमला बोलते हुए कहा, वे 10 लाख नौकरियां कैसे देंगे? उन्होंने 20 लाख से अधिक लोगों से बिहार छुड़वा दिया. उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी ने उन्हें क्यों छोड़ा? इसीलिए छोड़ा क्योंकि सुशासन-कुशासन के साथ नहीं चल सकता. अगर सुशासन जेडीयू थी तो कुशासन RJD थी. इसीलिए उनका साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार का विकास किया.
जेपी नड्डा ने कहा, अगर बीजेपी की सीटें ज्यादा भी आती हैं तब भी नीतीश कुमार जी ही हमारे नेता होंगे. इससे पहले जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर कहा, 'वो सरकारी नौकरी दे ही नहीं सकते हैं. आजाद भारत में किसी भी सरकार के कैबिनेट का नोट नौकरी देने को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि वो सरकारी नौकरी देंगे, दे ही नहीं सकते.' बिहार चुनाव में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण.
10 लाख नौकरी के वादे पर जेपी नड्डा का निशाना:
जेपी नड्डा ने कहा था, सत्ता में रहने पर नौकरी छीनने वाले आज रोजगार देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस दौर में नौकरी करने वाले नौकरी छोड़कर भाग गए थे. जेपी नड्डा ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, आरजेडी अराजकता वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी देश विरोधी है. ये है बिहार में महागठबंधन. ये महागठबंधन क्या बिहार में विकास करेगा?
बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होने हैं. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को संपन्न हो चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.