जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला, पुराना वीडियो शेयर कर बोले- अब आपका पाखंड नही चलेगा
जेपी नड्डा/राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर एक बार फिर से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आ गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनपर जबरदस्त हमला किया है. जेपी नड्डा ने वीडियो शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले राहुल गांधी पर उन्होंने निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है. देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है. आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है. लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा. देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है.

दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें राहुल गांधी अपने अमेठी दौरे का अनुभव शेयर कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि, कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरा दौरा था और एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा कि राहुल जी एक बात हमें समझाइए कि हम आलू बेचते हैं 2 रुपए किलो. लेकिन जब हमारे बच्चे चिप्स का पैकेट खरीदते हैं, तो 10 रुपए का पैकेट आता है, उसमें एक आलू होता है. किसान ने मुझसे पूछा कि यह क्या जादू हो रहा है. मैंने किसानों से पूछा कि आपको क्या लगता है कि इसका क्या कारण है. Manipur: मणिपुर में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विकास के नाम पर पूर्वोत्तर पर सालों राज करने वालों ने सिर्फ भूमि पूजन किया.

जेपी नड्डा ने शेयर किया VIDEO:-

उन्होंने बताया कि राहुल जी जो फैक्ट्रियां बनती हैं, वे हमसे दूर होती हैं. अगर हम डायरेक्ट ही अपना माल फैक्ट्री में बेच पाते, तो जो लोग बीच में से पैसा ले जाते हैं, बिचौले उनको फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा. यह फूड पार्क के पीछे सोच थी. और यह एक प्रकार से अमेठी और उत्तर प्रदेश के 10-12 जो जिले हैं, उनके मजदूरों और किसानों की लड़ाई है.

गौरतलब हो कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. ऐसे बीजेपी भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर हजारों किसान लगभग एक महीने से आंदोलनरत हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसी सप्ताह उन्होंने दिल्ली में विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पार्टी सांसदों के साथ एक मार्च निकाला था.