ग्वालियर: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसक घटना को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "जेएनयू में हिंसक घटना गृहमंत्री के निर्देशन में हुई है." पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जेएनयू इस देश की सर्वमान्य और सबसे बेहतरीन संस्थान है और वहां इस तरह के गुंडे सरकार की शह पर कैंपस के अंदर जाकर, लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट कर रहे हैं, यूनियन की अध्यक्ष का सिर फोड़ दिया.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "पूरी वारदात, यह सब कुछ गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में हुआ है, हम इसकी निंदा करते हैं. यह भी पढ़े: जेएनयू हिंसा: अमित शाह से बात करने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दिग्विजय ने इससे पहले, ट्वीट किया, "जेएनयू के छात्राओं के हॉस्टल में रात को घुसकर एबीवीपी के गुंडों द्वारा जो मारपीट की गई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. दिल्ली पुलिस देखती रही. क्या भारत के गृहमंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृहमंत्री या तो इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई करें या इस्तीफा दें.