Bihar Assembly Elections Results: जीतनराम मांझी का चिराग पासवान पर तंज, जिस डाल पर बैठें उसे ही नहीं काटा करते
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में बहुमत मिलने के बाद अब एनडीए के नेता विरोधी दल और नेताओं पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर बिहार पूर्व CM और हम के मुखिया जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi) ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है. ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया। निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार चुनाव से पहले माइलेज लेना चाहते थे, लेकिन जनता जनार्दन ने उनको हवा हवाई कर दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में बहुमत मिलने के बाद अब एनडीए के नेता विरोधी दल और नेताओं पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर बिहार पूर्व CM और हम के मुखिया जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi) ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है. ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया। निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार चुनाव से पहले माइलेज लेना चाहते थे, लेकिन जनता जनार्दन ने उनको हवा हवाई कर दिया.
बता दें कि जीतनराम मांझी ने बिहार चुनाव से पहले अगस्त महीने के आखिर में महागठबंधन से अलग हो गए थे. उसके बाद उन्होंने एनडीए का हाथ थाम लिया. इस बार के चुनाव में हिन्दुस्तानी आवम मोर्चा (HAM) ने चार सीटें जीती हैं. ठीक इसी तरह से सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने अलग राह चुनी थी. उन्होंने इससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया था. जो अब भी बरकरार है. लेकिन इस बार के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. या यूं कहें कि पार्टी अपने मकसद में फेल रही. Bihar Assembly Elections Results: कांग्रेस और आरजेडी पर गिरिराज सिंह ने कहा तंज, बोले- खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे.
ANI का ट्वीट:-
लेकिन इस हार के बाद भी चिराग पासवान के हौसले बुलंद है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है बिहार की जनता ने जिस तरीके से LJP को भी अपना प्यार दिया. लगभग 25 लाख के करीब मतदाताओं ने "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" पर अपना विश्वास जताया. जिस तरीके से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है. चिराग पासवान का यह बयान दर्शाता है कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी और अगली रणनीति की तैयारी में जुट गए हैं.