जींद विधानसभा उपचुनाव: कृष्ण लाल मिड्ढा ने मारी बाजी, बीजेपी ने INLD से छीनी सीट, कांग्रेस का हुआ बुरा हाल

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह चुनाव सभी चार प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हाल ही में स्थापित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है. दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

दिल्ली के लिए बीजेपी ने बनाया नया प्लान (Photo: Amit Shah Twitter)

हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जींद विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा ने ये उपचुनाव 12935 वोटों जीत लिया है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय सिंह चौटाला दुसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहें. बागी बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी द्वारा शुरू की गई लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) ने प्रभावशाली शुरुआत की मगर चौथे स्थान पर रहे. पार्टी ने विनोद आश्री को उम्मीदवार बनाया था.

पिछले दो चुनावों में इस सीट पर विजेता रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रही. इनेलो ने उमेद सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा है. उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था जिसमें 1.72 लाख मतदाताओं में से लगभग 76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह चुनाव सभी चार प्रमुख दलों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हाल ही में स्थापित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है. दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Share Now

\