Jharkhand Election Result 2019: रुझानों में महागठबंधन की सरकार, तेजस्वी बोले- हेमंत सोरेन बनेंगे अगले सीएम
तेजस्वी यादव (Photo Credits- PTI)

रांची:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए सोमवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में झामुमो, राजद, और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी से आगे चल रहा है. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीजेपी के हाथ से सत्ता खिसक सकती है. वहीं रुझान के बाद आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के जीत का दावा किया है और कहा कि झारखंड से बीजेपी को हम क्लीन स्वीप कर देंगे. सीबू सोरेन होंगे हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे. फिलहाल रुझान आना शुरू है. वहीं झामुमो, राजद, और कांग्रेस के नेताओं में खुशी है. फिलहाल परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा की पार्टी को कितना बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं लेकिन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं चुनावों में गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार से आगे और दुमका विधानसभा सीट पर बीजेपी से ही पीछे चल रहे हैं.

बता दें कि अगर बीजेपी सत्ता खो देती है तो झारखंड भी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां बीजेपी ने पिछले 12 महीनों में सत्ता खो दी है. इस जीत के बाद कांग्रेस के हौसले भी बुलंद हो जाएंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान उतरे थे. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया था. यह भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: सूबे की 5 VVIP सीट जो तय करेगी अगला मुख्यमंत्री.

उल्लेखनीय है कि पांच चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए मतदान के बाद सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना सोमवार को जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1,087 पुरुष, 127 महिला तथा एक तीसरे लिंग के उम्मीदवारों समेत कुल 1,215 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था, जिनके भविष्य पर आज फैसला सुनाया जाएगा. इस बीच 24 जिला मुख्यालयों में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.