Close
Search

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: सूबे की 5 VVIP सीट जो तय करेगी अगला मुख्यमंत्री

Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव पर आज पूरे देश की नजर है. आज के परिणाम बता देंगे की मोदी की लहर बरकरार है या फिर यहां भी राजस्थान, मध्यप्रदेश के जैसे चौंकाने वाले हो सकते हैं. झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बार झारखंड में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वैसे तो एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के अच्छे नहीं है. लेकिन परिणाम आने से पहले कहना जल्दबाजी होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव में कई ऐसे नेता हैं जिनकी शाख दाव पर लगी है. वहीं सभी की नजर विधानसभा के पांच सीटों पर होगी. जिनमे झारखंड विधानसभा के इन पांच सीटों में रांची, दुमका, झरिया, पाकुड़ और जमशेदपुर पूर्वी शामिल है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.

राजनीति Manoj Pandey|
झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019:  सूबे की 5 VVIP सीट जो तय करेगी अगला मुख्यमंत्री
झारखंड लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (File Photo)

नई दिल्ली:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव पर आज पूरे देश की नजर है. आज के परिणाम बता देंगे की मोदी की लहर बरकरार है या फिर यहां भी राजस्थान, मध्यप्रदेश के जैसे चौंकA4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

राजनीति Manoj Pandey|
झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019:  सूबे की 5 VVIP सीट जो तय करेगी अगला मुख्यमंत्री
झारखंड लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (File Photo)

नई दिल्ली:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव पर आज पूरे देश की नजर है. आज के परिणाम बता देंगे की मोदी की लहर बरकरार है या फिर यहां भी राजस्थान, मध्यप्रदेश के जैसे चौंकाने वाले हो सकते हैं. झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस बार झारखंड में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वैसे तो एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के अच्छे नहीं है. लेकिन परिणाम आने से पहले कहना जल्दबाजी होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव में कई ऐसे नेता हैं जिनकी शाख दाव पर लगी है. वहीं सभी की नजर विधानसभा के पांच सीटों पर होगी. जिनमे झारखंड विधानसभा के इन पांच सीटों में रांची, दुमका, झरिया, पाकुड़ और जमशेदपुर पूर्वी शामिल है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.

जमशेदपुर ईस्ट (Jamshedpur East):- मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके सामने बीजेपी के ही बागी नेता सरयू राय (Minister Saryu Roy) हैं तो वहीं कांग्रेस से मैदान में केंद्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ (Prof. Gourav Vallabh) को मैदान में हैं. माना जा रहा है कि यहां पर रघुवर दास के जीत की राह उतनी आसान नहीं होगी. क्योंकि एक तरफ उन्हें अपने ही बागी नेता और गौरव बल्लभ हैं दोनों ने अपने जीत के लिए पूरी जोर लगा दिया है. वैसे माना जाता है कि झारखंड का मुख्यमंत्री दुबारा कभी चुनाव जीता नहीं है. अब रघुवर दास क्या इस मिथक को तोड़ पाएंगे. वैसे अगर जीत मिलती है तो रघुवर दास छठवीं बार विजयी होंगे. इस सीट सभी की नजर है.

रांची (Ranchi) विधानसभा सीट:- इस सीट पर हमेशा से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. 1990 से बीजेपी का परचम हमेशा लहराता रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां से सीपी सिंह को मैदान में उतारा रहा है. तो वहीं झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी और आजसू प्रत्याशी वर्षा गाड़ी को टक्कर देने के लिए उतारा है. रांची सीट से चंद्रेश्वर ( सीपी) सिंह साल 2005, 2009 और 2014 में जीत दर्ज कर चुके हैं.

झरिया विधानसभा सीट:- इस बार यहां देवरानी और जेठानी के बीच मुकाबला है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह मैदान में हैं. कहा जा रहा है दोनों में दिलचस्प मुकाबला है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं को भरोसा है कि जनता उन्हें चुनकर सत्ता में लेकर आएगी. बता दें कि धनबाद की झरिया विधानसभा सीट पर बाहुबली सूर्यदेव सिंह के 'सिंह मेंशन' का वर्चस्व रहा है. यह भी पढ़ें:- Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड में रघुवर सरकार की होगी वापसी या हेमंत सोरेन के सिर सजेगा ताज, आज आएंगे नतीजे.

दुमका (Dumka) विधानसभा सीट:- दुमका विधानसभा सीट से झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मैदान में हैं, तो वहीं उन्हें सीधे टक्कर को झाविमो की अंजुला मुर्मू टक्कर दे रही है. वहीं बीजेपी ने लुईस मरांडी पर दांव खेला है. बता दें कि लुईस मरांडी ने साल 2014 में हेमंत सोरेन को 6 हजार वोट से हराया था जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे.

पाकुड़ (Pakur) विधानसभा सीट:- इस सीट पर कांग्रेस के आलमगीर आलम, आजसू के अकील अख्तर जहां मैदान में हैं. वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने बेनी प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है.

गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. विधानसभा चुनाव 2014 में बीजेपी और आजसू गठबंधन को 42 सीटों पर जीत मिली थी, इस बार आजसू नेता सुरेश महतो ने अपने पुराने साथी का पल्ला झाड़ कर अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया. 2014 में झामुमो, कांग्रेस और झाविमो गठबंधन को 40.8 फीसदी वोट मिला मिले थे जबकि भाजपा और आजसू गठबंधन को 35 फीसदी मत हासिल हुए थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot