झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: क्या महाराष्ट्र की तरह यहां भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सत्ता से रहेगी दूर?
मुख्यमंत्री रघुवर दास (Photo Credits: IANS)

Jharkhand Assembly Election Results 2019:  झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के शुरूआती रुझानों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाई पड़ रहा है. हालांकि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या महाराष्ट्र (Maharashtra) की तरह झारखंड में भी बीजेपी सत्ता से दूर हो जाएगी या सरकार बनाने में कामयाब होगी. वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने रुझानों में आए नतीजे के बाद आजसू और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (JVM-P chief Babulal Marandi) से बातचीत शुरू कर दी है. यह कहा जा सकता है कि बीजेपी सहित बाकि दल सरकार बनाने को लेकर गठजोड़ करने में जुट गए हैं.

बता दें कि बीजेपी किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसलिए बीजेपी नेताओं ने सरकार बनाने को लेकर अपनी फील्डिंग सेट करने में जुट गई है. सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर झारखंड के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करने वाले है.राज्य में विधानसभा की 81 सीटें और यहां सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत है.  यह भी पढ़े-Jharkhand Assembly Election Results 2019: जीत से पहले सूबे में लगे पोस्टर 'झारखंड की पुकार है गठबंधन की सरकार है, हेमंत अबकी बार है'

ज्ञात हो कि 81 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 33 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 6, जेवीएम 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे है. बीजेपी रुझानों में जेएमएम गठबंधन को पीछे छोड़ रही है. इसके साथ ही सूबे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम दो नेताओं के लिए बेहद अहम मानें जा रहे है. उसमे राज्य के सीएम और जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन के नाम शामिल हैं. अगर बीजेपी जीतती है तो रघुवर दास लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे. जबकि हेमंत सोरेन की बात की जाए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत उन्हें एक बार फिर से सीएम की कुर्सी तक पहुंचा देगी.