झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की ये अपील
वोट देने के लिए लाइन में खड़े वोटर | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

Jharkhand Assembly Elections 2019 Phase 5: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. मतदान शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह सात बजे से शुरू हुए. इस चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें जेएमएम ने और पांच बीजेपी (BJP) ने जीती थीं.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.' यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सूबे में फिर कमल खिलाकर इन तीन चुनावों के लिए ताकत जुटाना चाहती है बीजेपी.

मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ. नक्सल प्रभावित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा जबकि अन्य 11 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. अधिकारी ने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए 1,347 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं 249 आदर्श मतदान केंद्र और 133 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक 81 सीटों में से 65 विधानसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है. इन चरणों में 30 नवंबर को 13, सात दिसंबर को 20 सीटों, 12 दिसंबर को 17 सीटों और 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिए मतदान हुआ था.

भाषा इनपुट