Jharkhand Assembly Elections 2019 Phase 4: झारखंड में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. मतदान सोमवार (16 दिसंबर) सुबह सात बजे से शुरू हुए. चौथे चरण में 23 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और लगभग 48 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार बोकारो (Bokaro) सीट से लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार निरसा (Nirsa) सीट पर हैं. कुल 15 में से तीन- देवघर (Deoghar), जमुआ और चंदनकियारी सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं जबकि शेष 12 सीटें सामान्य हैं.
देवघर, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिलों की 15 सीटों पर कुल 47,81,422 मतदाता हैं. जहां 10 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा वहीं शेष सीटों- जमुआ, गिरिडीह, दुमरी और तुंडी पर मतदान अपराह्न तीन बजे खत्म हो जाएगा. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सूबे में फिर कमल खिलाकर इन तीन चुनावों के लिए ताकत जुटाना चाहती है बीजेपी.
Visuals from a polling booth in Dhanbad as voting for the fourth phase of #JharkhandElection2019 begins. Fifteen constituencies of the state are undergoing polling today. pic.twitter.com/aVB6IwADQN
— ANI (@ANI) December 16, 2019
इस चरण में कुल 6,101 मतदान बूथों में 4,296 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 405 बूथों को अति संवेदनशील, वहीं गैर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 546 बूथों को अतिसंवेदनशील और 2,665 बूथों को संवेदनशील चिह्नित किया है. प्रमुख उम्मीदवारों में श्रम मंत्री राज पालीवार, पर्यटन विकास मंत्री अमर कुमार बउरी, रागिनी सिंह, राज किशोर महतो और धुल्लो महतो हैं.