झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: इलेक्शन कमीशन आज करेगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दिसंबर में हो सकती है वोटिंग 
सीएम रघुवर दास, चुनाव आयोग और हेमंत सोरेन (Photo Credits-PTI/Facebook)

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) की तारीख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission of India) शुक्रवार यानि आज शाम 4.30 बजे चुनाव की तारीख का ऐलान करने जा रहा है. इसलिए खबर है कि सूबे में दिसंबर महीने में वोटिंग हो सकती है. महाराष्ट्र और हरियाणा (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) में हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणामों से विपक्ष गदगद है. साथ ही कार्यकर्ताओं में नया जोश दिखाई पड़ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह यहां भी एक चरण में भी चुनाव होंगे.

रिपोर्ट की मानें तो सूबे में महागठबंधन में सीटों को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है. बताना चाहते है कि महागठबंधन का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) करेगी जबकि कांग्रेस (Congress) नंबर दो पार्टी की भूमिका निभाएगी. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टरप्लान, JMM का लेगी साथ

इलेक्शन कमीशन आज करेगा चुनाव की तारीखों का ऐलान-

वही सूबे में बीजेपी सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की कोशिश में है. लोकसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मिशन-65 प्लस का टारगेट रखा है.

चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान रामेश्वर उरांव को देकर आदिवासी कार्ड खेला है. जबकि बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

ज्ञात हो कि झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है. यही कारण है कि उससे पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा.