Jharkhand Assembly Election Results 2019 Live Streaming: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे News 18 Bihar-Jharkhand पर देखें लाइव

झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय हो जाएगा कि सूबे में बीजेपी की सरकार कायम रहेगी या फिर इस बार विपक्ष वापसी करेगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे (Photo Credit-PTI)

Jharkhand Assembly Election 2019 Results: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम सोमवार को जनता के सामने होगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. झारखंड में कौन सी पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं, कौन सत्ता की दौड़ में पिछड़ रही है, इसका पूरा हाल आप न्यूज 18 बिहार झारखंड चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वर्तमान में सूबे में बीजेपी की सता है. बीजेपी इस चुनाव में सत्ता बचाने के लिए दम भर रही थी तो वहीं कांग्रेस के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा  (Jharkhand Mukti Morcha) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन में जीत के लिए जोर लगा रहे थे. विधानसभा चुनावों के नतीजों से तय हो जाएगा कि सूबे में बीजेपी की सरकार कायम रहेगी या फिर इस बार विपक्ष वापसी करेगा.

इस बार बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन से है. झारखंड में रघुवर सरकार की वापसी होगी या हेमंत सोरेन का दूसरी बार सीएम बनने का सपना पूरा होगा, यह अब कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और फिलहाल अब फैसले का इंतजार है. चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि बीजेपी का 65 पार का नारा सच साबित होता है या कांग्रेस बाजी मारती है.

यहां देखें चुनाव नतीजे लाइव-

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. प्रदेश में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. लेकिन एग्ज़िट पोल में कोई भी पार्टी अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े को छूती नजर नहीं आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता की दौड़ में पिछड़ती दिख रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं.

आज तक एक्‍सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार जेएमएम और कांग्रेस को 31 से 39 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 28 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी से अलग हो चुनाव लड़ने वाली आजसू को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 28 से 36 सीटे मिल सकती हैं. कांग्रेस को 31 से 39 सीटे मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेवीएम को 1 से 5 और आजसू को 3 से 7 सीटें मिलने की संभावना है.

राज्य में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड की 81 में से 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं.

Share Now

\