मोहन भागवत-योगी को जैश-ए-मोहम्मद ने दी बम से उड़ाने की धमकी, राम मंदिर को लेकर भी अलर्ट जारी
योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली.  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को जान से मारने की धमकी मिली है. यूपी के शामली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें इन तीनों नेताओं को धमकी दी गई है. साथ ही चिट्ठी में रेलवे स्टेशन और मंदिरों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है.

इस पत्र में 13 मई (13th May 2019) को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत, रोहतक समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. 16 मई को इलाहाबाद के संगम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के राम मंदिर, गाजियाबाद के हनुमान मंदिर, दिल्ली के प्रमुख मंदिर और बस अड्डे को बम से उड़ाने की बात कही गई है. यह भी पढ़े-Deenanath Mangeshkar Award 2019: RSS चीफ मोहन भागवत ने सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को किया सम्मानित

चिट्ठी मिलने के बाद राज्य पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई है और जगह जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच आतंक निरोधी दस्ते (ATS) को सौंप दी है.

बता दें कि शामली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विक्रांत सरोहा के नाम रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र 20 अप्रैल को रेलवे कार्यालय शामली पहुंचा था. पत्र पढ़ने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ थाना शामली आरपीएफ (RPF) व जीआरपी (GRP) को भी इसकी जानकारी दी गई. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: मोहन भागवत ने नोटा का किया विरोध, कहा- मतदान हमारा कर्तव्य, सभी करें मतदान

जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा है कि वह अपने जेहरेदारों की मौत का बदला जरूर लेंगे. पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख को बहुत जल्द मार देंगे..खुदा हाफिज.

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने मामले की जांच एटीएस (ATS) को सौंपी है. ओपी सिंह ने कहा, ‘‘धमकी वाले पत्र को गंभीरता से लिया गया है. पत्र की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. पत्र में जिन स्थानों, व्यक्तियों के नाम हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.