बिहार: जनता दल यूनाइटेड ने पोस्टर के जरिए RJD पर बोला सियासी हमला, 'कानून का राज' और 'कैदी राज' पर पूछा सवाल

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की रविवार को होने वाली 'संकल्प रैली' के पहले जनता दल (Janata Dal ) ने एक पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पर सियासी हमला बोला है...

राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड (Photo Credit- File Photo)

पटना:  बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की रविवार को होने वाली 'संकल्प रैली' के पहले जनता दल (Janata Dal) ने एक पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) पर सियासी हमला बोला है. जद (यू) ने पोस्टर के जरिए 'कानून का राज' और 'कैदी राज' चुनने की बात पूछी है.

जद (यू) के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार के आवास सहित शहर के कई स्थानों पर लगे इस पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजद विधायक राजवल्लभ यादव की तस्वीर है. पोस्टर के माध्यम से लोगों से पूछा गया है कि इसमें से क्या चुनना है.

यह भी पढ़ें: एनडीए को लगेगा एक और झटका, यूपी में गठबंधन से अलग होंगे ओम प्रकाश राजभर!

नीरज कुमार ने रविवार को कहा, "जनता को यह तय करना है कि उन्हें कैदी राज चाहिए या 'कानून का राज.' जनता को तय करना है कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री आवास से चलेगी या तिहाड़, होटवार और बेउर जेल से? संकल्प रैली यही तय करेगी." जद (यू) नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शनिवार को रांची दौरे के क्रम में रांची की जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से जेल जाकर नहीं मिलने पर भी सवाल उठाए हैं.

नीरज ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी रांची आकर वापस लौट गए, लेकिन उसी शहर के होटवार जेल में बंद अपने सहयोगी दल राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से नहीं मिले. उन्होंने इसे लालू का ही नहीं राजद का अपमान बताया. बहरहाल, राजग की रैली को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

Share Now

\