जम्मू-कश्मीर को मिल सकता है स्पेशल पैकेज, आज होनेवाली मोदी कैबिनेट की बैठक में ऐलान संभव
पीएम मोदी और अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद से ही वो लगातार चर्चा में बना हुआ है. भारत सहित विश्व में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बुधवार शाम यानि आज बैठक होने जा रही है. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस मीटिंग में सरकार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर सकती है. सरकार कश्मीर (Kashmir) में आवश्यक बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए करोड़ों रुपये के पैकेज का ऐलान कर सकती है. केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) की ये बैठक शाम 4 बजे होने वाली है.

बता दें की मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. बैठक में सरकार चीनी के निर्यात को लेकर भी फैसला ले सकती है. सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई मानदंडों में ढील देने की संभावना है. बैठक में डिजिटल मीडिया पर भी चर्चा हो सकती है. यह भी पढ़े-आर्टिकल 370 रद्द: उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर श्रम, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और मानव संसाधन विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ बैठक की थी.

कश्मीर पर जारी है लगातार बैठक.

ज्ञात हो कि आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से कश्मीर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इससे पहले मंगलवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक गई. बैठक में राज्य के अतिरिक्त सचिव भी शामिल हुए. नई व्यवस्था के बाद 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे.

सबसे अहम बात यह है कि नई व्यवस्था के बाद घाटी में स्थिति सामान्य रखना प्रशासन की बड़ी चुनौती होगा. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार स्थिति अभी तक सामान्य बताई जा रही है, लेकिन भारी सुरक्षा के बीच कई जगहों पर कई लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.