INX मीडिया केस: सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति सहित 14 लोगों को बनाया आरोपी
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसी ने पी चिदंबरम सहित कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली की कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब 21 अक्टूबर को होगी.
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Congress Leader P. Chidambaram) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसी ने पी चिदंबरम (P. Chidambaram) सहित कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली की कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब 21 अक्टूबर को होगी.
उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) को लेकर कोर्ट में दायर अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने पी चिदंबरम,कार्ति चिदंबरम, भास्कर, सिंधुश्री खुल्लर, अनूप पुजारी, प्रबोध सक्सेना, आर प्रसाद,आईएनएक्स मीडिया, एएससीएल और शतरंज प्रबंधन सहित वित्त मंत्रालय के 4 पूर्व अफसरों का नाम शामिल है. यह भी पढ़े-INX मीडिया केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट से बड़ा झटका, ED के सामने सरेंडर करने की अर्जी खारिज
CBI ने दाखिल की चार्जशीट, पी चिदंबरम सहित 14 लोगों को बनाया आरोपी
वही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) की हिरासत भी बढ़ा दी है. कांग्रेस नेता को कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को 21 अगस्त को दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था, तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं.