पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के दफ्तर में तोड़फोड़ मामले में कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के भाई समेत चार से पूछताछ जारी

विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के कार्यालय पर तोडफ़ोड़ के मामले में अपराध शाखा बडकल ने शनिवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के भाई मुनेश शर्मा सहित चार लोगों से पूछताछ की. देर रात पुलिस ने चारों लोगों को छोड़ दिया. इसी पर पुलिस ने मुनेश व तीन अन्य लोगों को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना (Nagender Bhadana) के कार्यालय पर तोडफ़ोड़ के मामले में अपराध शाखा बडकल ने शनिवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) के भाई मुनेश शर्मा सहित चार लोगों से पूछताछ की. देर रात पुलिस ने चारों लोगों को छोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अनिल कुमार ने देर रात बताया कि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया. अनिल कुमार के बताया कि जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर बुलाया जाएगा.

20 अक्टूबर को चुनावों के दौरान पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के 60 फुट रोड स्थित कार्यालय पर लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ की थी. इस घटना में वीरेंद्र की शिकायत पर थाना सारण में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 ,149, 427,452, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसके हित में EPF का पैसा DHFL में किया गया निवेश

अपनी शिकायत में वीरेंद्र ने मुनेश शर्मा व उसके सहयोगियों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. इसी पर पुलिस ने मुनेश व तीन अन्य लोगों को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Share Now

\