मुंबई:- शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान, इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) मुंबई जाकर अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला ( Underworld Don Karim Lala) से मुलाकात किया करती थीं. उसने ठंडी के मौसम को गरमा के रख दिया है. इस बयान के बाद बीजेपी ने सीधे कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देखकर संजय राउत को बैकफूट पर आना पड़ा. संजय राउत ने कहा कांग्रेस ( Congress) के जो हमारे मित्र हैं, उनको आहत होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मेरी उस बात से इंदिरा जी की प्रतिमा को ठेस पहुंची है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं.
संजय राउत ने कहा मैंने विपक्ष में होने के बावजूद हमेशा इंदिरा गांधी, पंडित नेहरू, राजीव गांधी और गांधी परिवार के प्रति सम्मान दिखाया है, ऐसा किसी ने नहीं किया है. जब भी लोगों ने इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है, मैं उनके लिए खड़ा हुआ हूं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा
Sanjay Raut, Shiv Sena on his statement 'Indira Gandhi used to go & meet Karim Lala (underworld don)': Our friends from Congress need not feel hurt. If someone feels that my statement has hurt the image of Indira Gandhi ji or hurt someone's feelings, I take back my statement. pic.twitter.com/7fV6Y4KyhU
— ANI (@ANI) January 16, 2020
खबरों की माने तो शिवसेना के कई नेताओं को भी संजय राउत क्या यह रास नहीं आया. क्योंकि इसका असर महा विकास अघाड़ी की युति पर भी पड़ इसका असर पड़ सकता है.संजय राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिकिया भी आने लगी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि संजय राउत का बयान बिल्कुल गलत था, उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है. लेकिन ऐसा बयान आगे कभी भी नहीं चलेगा.
मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा
Balasaheb Thorat, Maharashtra Min & Congress leader on Sanjay Raut's statement 'Indira Gandhi used to meet Karim Lala (underworld don)': His statement was wrong but he has retracted it so matter ends. He should be careful in future. We had made him(Uddhav Thackeray)aware of this. pic.twitter.com/5o9Ka55qB6
— ANI (@ANI) January 16, 2020
वहीं विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि क्या कांग्रेस उस समय अंडरवर्ल्ड के भरोसे चुनाव जीतती थी, क्या कांग्रेस को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस मिलता था. संजय राउत ने खुलासा किया है कि उस समय 1960 से 1980 तक मुंबई के कमिश्नर की नियुक्ति अंडरवर्ल्ड करता था क्या यह सच है?
संजय राउत ने दिया था यह बयान:- पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दिए एक इंटरव्यू में संजय राउत ने दावा किया था, जब अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मंत्रालय आए थे, तो पूरा सचिवालय उन्हें देखने नीचे आ गया था. वहीं इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुम्बई) में करीम लाला से मिला करती थीं.