PM Modi at CII's Post-Budget Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में ‘विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम चर्चा करते थे कि देश को विकास की पटरी पर दोबारा कैसे वापस लाएं. तब मैंने कहा था कि भारत बहुत जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा. आज भारत 8 प्रतिशत की गति से बढ़ रहा है. आज हम 'विकसित भारत की ओर यात्रा' पर चर्चा कर रहे हैं.
''यह बदलाव सिर्फ भावनाओं का नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास का है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.''
ये भी पढें: PM Modi’s Man Ki Baat: जानिए क्या है प्रोजेक्ट परी, जिसकी पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में दी जानकारी
जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: PM मोदी
#WATCH | Delhi: Addressing the inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference’, PM Modi says, "Today, we are discussing 'Journey towards Viksit Bharat'. This change is not just of the sentiments, but of confidence. Today, India is the… pic.twitter.com/NuTnkvqtmT
— ANI (@ANI) July 30, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूंजीगत व्यय को संसाधन निवेश का सबसे बड़ा उत्पादक माध्यम कहा जाता है. 2004 में, यूपीए सरकार के पहले बजट में, पूंजीगत व्यय लगभग 90,000 करोड़ रुपये था. अब यह बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आज CapEx 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. 2014 से पहले लाखों करोड़ के घोटालों से हर कोई वाकिफ है. हमने श्वेत पत्र के रूप में अर्थव्यवस्था का ब्योरा देश के सामने रखा. इस पर बहस होनी चाहिए कि हम कहां खड़े थे. हमने भारत के उद्योगों को मुक्त किया और उन्हें ऊंचाई पर पहुंचाया. हमने पिछली सरकार के 10 वर्षों की तुलना में रेलवे बजट को 8 गुना बढ़ाया है. राजमार्ग बजट को 8 गुना, कृषि बजट को 4 गुना से अधिक और रक्षा के लिए बजट को दोगुने से अधिक बढ़ाया है.
एजेंसी इनपुट के साथ