India-China Face-Off in Ladakh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, सोनिया गांधी-शरद पवार सहित ये नेता होंगे शामिल
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव और अधिक बढ़ गया है. चीन की तरफ से की गई हरकत के बाद देश में बहुत गुस्सा है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से विरोध प्रदर्शन की भी खबरें सामने आई हैं. दोनों सेनाओं के बीच सोमवार रात गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन मसले को लेकर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव और अधिक बढ़ गया है. चीन की तरफ से की गई हरकत के बाद देश में बहुत गुस्सा है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से विरोध प्रदर्शन की भी खबरें सामने आई हैं. दोनों सेनाओं के बीच सोमवार रात गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हुए हैं. इस पुरे वाकये के बाद से ही चीन को करारा जवाब देने की मांग उठ रही है. चीन मसले को लेकर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं.
बता दें कि इस बैठक में चीन को लेकर जारी विवाद के बीच बॉर्डर पर क्या हालात हैं उसे लेकर चर्चा होगी। यह बैठक आज शाम 5 बजे होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, एन. चंद्रबाबू नायडू, जगन रेड्डी, नीतीश कुमार सहित कई नेता शामिल होने वाले हैं. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद जारी तनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक
वहीं रिपोर्ट के अनुसार सर्वदलीय बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी प्रमुख पार्टियों के अध्यक्षों से फोन पर बातचीत की है. ऑल पार्टी मीटिंग में 16 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की खबर है. इसके साथ ही इस बैठक में कुछ राजनीतिक दलों को न्योता नहीं दिया गया है. जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ है.