India-China Border Tension: चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बीच कांग्रेस ने कहा-भारत सरकार देश को विश्वास में ले और लोगों की चिंताओं को दूर करे
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. चीन की तरफ से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पांच हजार सैनिकों की तैनाती के बाद भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए वहां बड़ी तादाद में अपने जवानों की तैनात की है. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर मचे घमासान को लेकर कांग्रेस ने एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि हम भारत सरकार से देश को विश्वास में लेने का आग्रह करते हैं.

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर तनाव बना हुआ है. चीन की तरफ से लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पांच हजार सैनिकों की तैनाती के बाद भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए वहां बड़ी तादाद में अपने जवानों की तैनात की है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर मचे घमासान को लेकर कांग्रेस ने एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि हम भारत सरकार (Modi Govt) से देश को विश्वास में लेने का आग्रह करते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यह पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने भारत-चीन बॉर्डर पर जारी तनाव को लेकर आ रही खबरों का भी जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से आग्रह किया है कि इस मसले पर वह भारत की जनता को विश्वास में लेने और उनके मन में चल रही चिंताओं को दूर करने की बात कही है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: चीन से तनाव पर रविशंकर प्रसाद बोले-नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता
ANI का ट्वीट-
वहीं भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा के पास जारी तनाव को लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज ही अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है. इस मसले पर उन्होंने अधिक बोलने से इनकार किया है.
गौर हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के मसले पर बात करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को पूरे देश को मामले की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि नेपाल में क्या हुआ, कैसे हुआ, लद्दाख में क्या हुआ, भारत सरकार को यह बताना चाहिए.