2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में योगी को फिर मुख्यमंत्री बनाना होगा: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक की सारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 2024 में मोदी (PM Modi) को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में एक बार फ‍िर योगी (Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री बनाना होगा. Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार ने कासगंज जिले के सोरों को तीर्थ स्थान घोषित किए

शुक्रवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल में अमित शाह ने 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' नारे के साथ भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग जब कमल का झंडा और नारा लेकर चल पड़ते हैं तो विपक्षी दलों के दिल दहल जाते हैं.

शाह ने कहा, ‘‘यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है. दीपावली के बाद चुनाव तेजी पकड़ेगा और समर्पण दिखाते हुए चुनावी अभियान में तेजी के साथ जुटें.’’ शाह ने भीड़ से चुनाव में तीन सौ से अधिक सीटें जिताने का वचन लेते हुए कहा, ‘‘मोदी जी को एक और मौका दे दीजिए, योगी जी को एक बार फि‍र मुख्यमंत्री बना दीजिए, उप्र देश में नंबर एक हो जाएगा.’’

उन्होंने विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान शुरू किया था और 2022 के चुनाव का श्रीगणेश आज के सदस्यता अभियान से कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के गौरवमयी अतीत और भगवान राम एवं कृष्ण की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की पहचान कैसी थी लेकिन 2017 के बाद भाजपा ने उप्र को पहचान दिलाने का कार्य किया और प्रदेश को बहुत आगे ले जाने का कार्य किया. भाजपा ने पहली बार सिद्ध किया कि सरकारें परिवार के लिए नहीं, सूबे के सबसे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए होती हैं.

विपक्षी दलों, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि फिर से चुनाव के नगाड़े बज गये हैं और जो घर बैठ गये थे वह नये कपड़े सिलाकर आ गये हैं कि हमारी सरकार बनने जा रही हैं. शाह ने कहा, ''मैं अखिलेश से हिसाब मांगता हूं कि पांच साल में आप विदेश कितने दिन रहे, उप्र की जनता को इसका हिसाब दे दीजिए.'' उन्होंने तंज किया कि ''इन लोगों ने शासन स्वयं के लिए, परिवार के लिए और ज्यादा से ज्यादा सोच बड़ी हो गई तो अपनी जाति के लिए किया, और किसी के लिए नहीं किया.''

शाह ने कहा कि ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी ने जो सरकार चलाई वह उत्तर प्रदेश के गरीब, महिलाओं, नौजवानों और बेरोजगारों के लिए चलाई.’’ ह ने सपा और बसपा के साथ गांधी और वाद्रा परिवार पर भी हमला बोला.

शाह शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे चौधरी चरण सिंह विमानतल लखनऊ पहुंचे, जहां पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई प्रमुख नेताओं और मंत्रियों ने शाह का स्वागत किया. वह विमानतल से सीधे डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचे और वहां पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के बाद उन्होंने ‘मोदी इलेवन’ एप का भी अनावरण किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)