दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के पीए ने मारपीट की है, ऐसा आरोप मालीवाल ने लगाया है. जिसपर अब सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने ट्विटर एक्स पर पोस्ट करके स्वाति का समर्थन किया है. उन्होंने कहा की ,' अगर मैंने स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर कोई स्टैंड नही लिया तो मैं खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगी.
उन्होंने आगे कहा की ,' आप पार्टी ने इसे माना है और इसे निंदनीय घटना बताया है. उन्होंने बिभव के इस व्यवहार को अभद्रता और बदतमीजी भी कहा है. तो तुरंत आम आदमी पार्टी की ओर से विभव को स्वाति से माफ़ी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए था. यह भी पढ़े :BREAKING: स्वात्ति मालीवाल की शिकायत पर CM केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज
देखें ट्वीट :
I will not be able to forgive myself if I don’t take a stand on the Swati Maliwal issue.
If AAP admits that there was a ‘Nindaniya ghatana’ also accepts that the behaviour of Bibhav was ‘Abhadrata’ and that ‘Batameeji’ was indeed done by Bibhav, they should have immediately…
— Mrs Anjali Damania (@anjali_damania) May 16, 2024
दमानिया ने इस दौरान इस मामले में बीजेपी की ओर से हो रही राजनीति पर भी कहा है. उन्होंने कहा की इस मामले में बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा की अगर आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग मानती होगी तो उन्हें दूसरी पार्टियों के जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा की ,' मुझे आम आदमी पार्टी की फ़िक्र होती है और मैं इस पार्टी का कोई भी नुकसान नहीं होने दूंगी. अगर कुछ गलत हो रहा है तो मैं निश्चित ही उसे ठीक करने की कोशिश करूंगी.
दमानिया का कहना है की ,' उन्हें बहुत से चैनल्स से इस मामले को लेकर बोलने के लिए बुलाया गया था. लेकिन वो किसी चैनल में नही गई.