राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ऐसा बयान दिया जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर उन्हें ही सीएम पद का उम्मीदवार बना रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि वे तो सीएम पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुर्सी उन्हें नहीं छोड़ रही है और सीएम की कुर्सी उन्हें नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "एक बार एक महिला ने मुझसे कहा था कि भगवान की इच्छा है कि आप चौथी बार मुख्यमंत्री बनें... मैंने उनसे कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है." राजस्थान मंत्रिमंडल का अहम फैसला, इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा, "सोनिया गांधी जी (कांग्रेस) अध्यक्ष बनने के बाद, उन्होंने पहला निर्णय मुझे मुख्यमंत्री बनाने का लिया. मैं सीएम उम्मीदवार नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे सीएम के रूप में चुना... मैं सीएम पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद यह मुझे नहीं छोड़ रहा है और यह मुझे छोड़ेगा भी नहीं."
ये कुर्सी मझे नहीं छोड़ रही
#WATCH | "After Sonia Gandhi ji became (Congress) president, the first decision she took was to make me the chief minister. I was not the CM candidate but she selected me as the CM...I want to leave the CM post but this post is not leaving me and it won't leave me also," says… pic.twitter.com/LOBvzYSnPL
— ANI (@ANI) October 19, 2023
राजस्थान में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की घोषणा में देरी पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "चयन प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का दर्द ये है कि कांग्रेस पार्टी में कोई मतभेद क्यों नहीं हैं. मुझे यकीन है कि आप सचिन पायलट के बारे में बात कर रहे हैं." सारे फैसले सबकी राय से हो रहे हैं. मैं सचिन पायलट के समर्थकों के, उनके पक्ष में लिए जाने वाले फैसलों में शामिल हो रहा हूं."
उन्होंने कहा, पायलट साहब के सब टिकट लगभग क्लियर हो रहे हैं. उनके एक भी टिकट पर मैने उंगली नही उठाई. इस से बड़ी बात क्या हो सकती है?
सचिन पायलट के साथ सत्ता संघर्ष पर राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, " हम सब एकजुट हैं. मैंने किसी भी एक उम्मीदवार (पायलट पक्ष के) का विरोध नहीं किया है." केंद्र पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा, ''देश में क्या हो रहा है?...किसी भी पार्टी की सरकार हो, जिस तरह से न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है, ED, इनकम टैक्स और CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह तरीका उचित नहीं कहा जा सकता. आचार संहिता घोषित होने के बाद भी आप विपक्षी दलों पर छापेमारी करवा रहे हैं.''