भगवंत मान पर भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं...

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन में अनुशासन और नियमों के पालन के मामले में काफी सख्त नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए शांत कर दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (AAP MP Bhagwant Mann) को शून्यकाल में विषय बदलने पर स्पीकर ने डांट लगाई.

भगवंत मान और ओम बिरला (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन (Lok Sabha speaker Om Birla) में अनुशासन और नियमों के पालन के मामले में काफी सख्त नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए शांत कर दिया. मान किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें बीच में ही रोका और बैठाते हुए संसद के कायदे-कानून भी याद दिला दिए. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (AAP MP Bhagwant Mann) को शून्यकाल में विषय बदलने पर स्पीकर ने डांट लगाई. उन्होंने मान को विषय बदलने पर बिठाते हुए कहा कि विषय बदलने के लिए पहले अनुमति लेनी होती है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने कहा, 'माननीय सदस्य! जीरो ऑवर में अगर प्रश्न बदलना है तो आपको मुझसे अनुमति लेनी होगी. आपने विषय दिया था पंजाब में शिक्षकों के वेतन का मुद्दा, मैं पढ़ा-लिखा व्यक्ति हूं.' हालांकि, इसके बाद उन्होंने मान को मुद्दा रखने की अनुमति दे दी. यह भी पढ़े-भगवंत मान ने अपनी मां की सलाह पर छोड़ी शराब, अरविंद केजरीवाल ने कहा- आपने मेरा दिल जीत लिया

बता दें कि बुधवार को भी स्पीकर ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को दूसरे सदस्यों को आज्ञा नहीं देने की नसीहत दी थी.

भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बोलने से पहले किसी सांसद के बैठकर कुछ बोलने पर भी स्पीकर ने सख्ती दिखाई. उन्होंने सदस्य की ओर हाथ से इशारा कर कहा कि आप बैठे-बैठे मत बोलिए.

वही सदन में आज गौरव गोगोई और रमेश बिधूड़ी आपस में एक-दूसरे से जब उलझने लगे तब भी स्पीकर ने दोनों को सख्ती से बैठने का आदेश दिया.

ज्ञात हो कि लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) लगातार नए सदस्यों को सदन में बोलने का मौका दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) की सबसे युवा सांसद चंद्राणी मुर्मू को बोलने का मौका दिया.

Share Now

\