लद्दाख: लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में BJP की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने जताई खुशी, पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में बीजेपी की भारी जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है. उन्होंने लद्दाख की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (Leh Autonomous Hill Development Council) के चुनावों में बीजेपी की भारी जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है. उन्होंने लद्दाख की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है. बीजेपी ने काउंसिंल की कुल 26 में से 15 सीटें जीती हैं. इस प्रकार एक बार फिर से भाजपा के हाथ लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल की कमान होगी.

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, "लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में भारी जीत, स्पष्ट रूप से लद्दाख का भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी में अटूट विश्वास दर्शाता है. मैं विकास और समृद्धि को चुनने के लिए लद्दाख के लोगों को धन्यवाद देता हूं. कार्यकर्ताओं को भी बधाई."

यह भी पढ़ें: EC Notice to Kailash Vijayvargiya: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करने का आरोप

लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के लिए 22 अक्टूबर को कुल 26 सीटों पर चुनाव हुए थे. सोमवार को घोषित हुए नतीजों में भाजपा को 15, कांग्रेस को नौ और निर्दलीयों को दो सीटें मिली हैं.

Share Now

\