गौरव गोगोई पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप – बोले, 'ISI के न्योते पर पाकिस्तान गए थे कांग्रेस सांसद'

असम की राजनीति में इन दिनों गरमाहट बढ़ गई है. असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निमंत्रण पर वहां गए थे.

गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा –“गौरव गोगोई ISI के न्योते पर पाकिस्तान गए थे और मेरी समझ में वह वहां कोई प्रशिक्षण लेने गए थे. यह मामला मामूली नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है.”

सरमा का कहना है कि गोगोई विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय या किसी विश्वविद्यालय के बुलावे पर नहीं, बल्कि गृह मंत्रालय के एक संदिग्ध निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप नहीं होंगे, बल्कि ठोस कार्रवाई की जाएगी.

10 सितंबर को पेश करेंगे सबूत

सीएम सरमा ने बताया कि वह 10 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें वह अपने दावों को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत पेश करेंगे. उन्होंने मीडिया से अपील की है कि तब तक इस मुद्दे पर उनसे सवाल न पूछे जाएं.

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने में समय लग रहा है, जैसे दूतावासों से जानकारी मिलना. लेकिन एक बार सबूत सामने आ जाने के बाद, यह मामला केवल राजनीतिक बयानबाज़ी तक सीमित नहीं रहेगा.

पहले भी लगाए थे आरोप

यह पहली बार नहीं है जब सीएम सरमा ने गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध रखने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की थी कि गोगोई को किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल न किया जाए.

अब उन्होंने इस मुद्दे को और गंभीर रूप में उठाते हुए कहा है कि गोगोई “पाकिस्तानी प्रतिष्ठान” के साथ नज़दीकी से काम कर रहे थे और अब “बचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं”.

गौरव गोगोई और कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए ये आरोप भारतीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकते हैं. अब सबकी नजरें 10 सितंबर पर टिकी हैं, जब सीएम सरमा इस मुद्दे पर सबूत पेश करने का दावा कर रहे हैं. यदि उनके दावे सही साबित होते हैं, तो यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.