शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने शुक्रवार को कारगिल युद्ध (Kargil War) के नायकों की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "हिमाचल के सैनिकों ने भी कारगिल की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था."
उन्होंने राज्य के दो सैनिकों- कैप्टेन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) और कैप्टेन सौरभ कालिया की तस्वीरें पोस्ट की. भारतीय सेना ने शुक्रवार को कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ मनाई. जम्मू एवं कश्मीर में कारगिल की बफीर्ली चोटियों पर भारत और पाकिस्तान ने मई-जुलाई 1999 में एक संक्षिप्त युद्ध लड़ा था.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव ड्यूटी में तैनात तीन व्यक्तियों की हुई मौत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया शोक
भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा कब्जा की गई सभी चौकियों को वापस ले लिया था. इस लड़ाई में भारत के 527 सैनिक शहीद हो गए, जबकि पाकिस्तान के लगभग 700 लोगों की मौत हुई थी.