बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस -कांग्रेस की गठबंधन सरकार की तरफ एचडी कुमारस्वामी आज शपथ लेंगे. इसके साथ ही दलित नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार शाम 4.30 होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई दलों के कई नेता और मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार विधानसभा के स्पीकर का पद भी कांग्रेस को मिला है, जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा. गुरुवार को केआर रमेश कुमार को स्पीकर चुना जाएगा. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.
बता दें कि दोनों पार्टियों के गठबंधन सरकार में 22 मंत्री कांग्रेस की तरफ से तो 12 मंत्री जेडीएस की तरफ से होंगे. वहीं, कुमारस्वामी ने यह भी बताया कि मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर गुरुवार को ही विचार-विमर्श किया जाएगा. सबसे अहम बात यह है कि कुमारस्वामी पिछले एक हफ्ते में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे. इससे पहले राज्यपाल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, लेकिन विश्वास प्रस्ताव का सामना किए बगैर ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
कई विपक्षी नेता होंगे शामिल.
जानकारी के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, राजद के तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केरल के CM पिनाराई विजयन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता होंगे शामिल.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान हुए थे, जबकि 15 मई को नतीजे आए थे. इसमें 104 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि कांग्रेस को 78 सीटों और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी.













QuickLY