हरियाणा नगर निगम चुनाव परिणाम: मेयर की पांचों सीटों पर बीजेपी सबसे आगे, नगरपालिका में लगा झटका
हरियाणा में पांच नगर निगमों और समितियों के लिए बुधवार को मतगणना जारी है. अब तक के आए नतीजों में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिखाई पड़ रही है. अब तक जारी रुझान के मुताबिक पांचों नगर निगम में कमल खिलने के पूरे आसार है.
चंडीगढ़: हरियाणा में पांच नगर निगमों और समितियों के लिए बुधवार को मतगणना जारी है. अब तक के आए नतीजों में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिखाई पड़ रही है. अब तक जारी रुझान के मुताबिक पांचों नगर निगम में कमल खिलने के पूरे आसार है. कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 8 बजे से जिन पांच नगर निगमों के लिए मतगणना हो रही है वह हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर हैं जबकि दो नगरपालिकाओं में फतेहाबाद में जाखल मंडी और कैथल में पुंडरी शामिल हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ों में हरियाणा के पांचों नगर निगमों के चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी है. बीजेपी के सभी उम्मीदवार अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे है. इसलिए पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. जबकि नगरपालिका में बीजेपी की ओर से लड़ रहे प्रत्याशी हार गए है.
हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद सत्ताधारी बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल अगले वर्ष होने लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसलिए यह बीजेपी के लिए एक तरह से परीक्षा है. विपक्षी खेमे से बीएसपी ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी चिह्न का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया था. वह चुनाव मैदान में उतरे कुछ निर्दलीयों का समर्थन कर रही है.
पहली बार पांच नगर निगमों के लिए महापौर सीधे चुने जाएंगे। पहले पार्षद महापौर का चयन करते थे. इसके अलावा हरियाणा के निर्वाचन आयोग ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल एक ‘‘काल्पनिक उम्मीदवार’’ के लिए करने का निर्णय किया है. इससे विजेता उम्मीदवार के लिए, नोटा के लिए डाले गए मतों से अधिक वोट प्राप्त करना जरूरी हो गया है.