CM मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के लिए हुए रवाना, जेपी नड्डा और अनिल जैन से करेंगे मुलाकात

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 21 अक्टूबर को हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पूर्ण बहुमत लाने में असफल रही. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. खट्टर दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन से मुलाकात करेंगे.

मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के लिए हुए रवाना (Photo Credits: ANI)

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 21 अक्टूबर को हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पूर्ण बहुमत लाने में असफल रही. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आज चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. खट्टर दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन (Anil Jain) से मुलाकात करेंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. इस बार खट्टर की सरकार प्रदेश में पूर्ण बहुमत लाने में असफल रही और 40 सीट पर ही सिमट गई. सूबे में सरकार बनाने के लिए 46 विधानसभा सीट की जरूरत है. ऐसे में अब हरियाणा में बीजेपी को बाहरी गठजोड़ की जरूरत है. बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 09 सीटें मिली हैं. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सोनीपत जिले में बीजेपी को लगा जोर का झटका, पहलवान योगेश्वर दत्त भी नहीं दिला पाएं जीत

बता दें कि साल 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर, अपने दम पर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस को महज 15 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी. जबकि पांच निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Share Now

\