चंडीगढ़, 14 नवंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने शनिवार को दिवाली के अवसर पर लोगों का अभिवादन किया और उनसे ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की. खट्टर ने दीपोत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आग्रह किया कि वे मास्क पहनकर और कोविड -19 के दौरान सामाजिक दूरियों को बनाए रखते हुए त्योहार का जश्न मनाएं.
उन्होंने लोगों से इस त्योहार पर मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल करने और आतिशबाजी से परहेज करने को कहा ताकि वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे.
वहीं उपमुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि लोगों को महामारी और बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशानिदेशरें का पालन करना चाहिए.