Haryana Bypoll Results 2020: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी के योगेश्वर दत्त पीछे, कांग्रेस की इंदु राज नरवाल आगे

कोरोना महामारी के बीच हरियाणा की एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना हुई. हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था.

योगेश्वर दत्त ( फोटो क्रेडिट- Facebook )

Haryana By-election Results Updates: कोरोना महामारी के बीच हरियाणा की एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना हुई. हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था. यह सीट कृष्ण हुड्डा के निधन के कारण अप्रैल में रिक्त हो गई थी. इस सीट पर कांग्रेस के इंदु राज नरवाल सबसे आगे है. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त है जो इंदु से 662 वोटों से पीछे चल रहे है. यहाँ से इंडियन नेशनल लोकदल (आईनएलडी) ने जोगिंदर सिंह मलिक समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज की थी. बरोदा कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है, जिन्होंने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ आक्रामक प्रचार किया.

वहीं, बीजेपी ने पहलवान से नेता बने दत्त को मैदान में उतारा है, जो सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां से हैं और 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे. वह अपना पहला विधानसभा चुनाव हुड्डा से लगभग 5 हजार वोटों से हार गए थे. इस बार बीजेपी अपने सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के समर्थन से चुनावी रण में उतरी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जेजेपी के समर्थन से इस सीट को जितने का दावा कर रहे है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 68 प्रतिशत मतदााताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर थे.

Share Now

\