हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे, जानें शुरूआती रुझान और नतीजे
हरियाणा के करनाल जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. करनाल ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.
हरियाणा (Haryana) में वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस बनी हुई है. हरियाणा के करनाल जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. करनाल ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आगे चल रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इस बार भी करनाल से बीजेपी के आगे चलने का अनुमान चल रहा है. ऐसे में करनाल में कांग्रेस सहित दूसरे दलों के लिए जगह बनाना आसान नजर नहीं आ रहा है.
करनाल की जंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए बेहद अहम है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला चल रहा है. कुछ एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को बहुमत बताया गया है तो वाही कुछ एग्जिट पोल में सूबे में त्रिशंकु के आसार बताए जा रहे हैं. शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates: शुरूआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त.
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस(HJC) ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और BSP ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.