Harivansh Narayan Singh Elected Rajya Sabha Deputy Chairman: राज्यसभा के उपसभापति के लिए दूसरी बार चुने गए हरिवंश नारायण सिंह, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति के लिए आज चुनाव था. इस इस पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति (Deputy Chairman) के लिए चुनाव गया. एनडीए ने जेडीयू के नेता हरिवंश को उम्मीदवार चुनाव था. वहीं विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित किए गए थे. हरिवंश नारायण सिंह को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने दी बधाई.

पीएम मोदी व हरिवंश नारायण सिंह (Photo Credits IANS/ANI)

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति के लिए आज चुनाव था. ध्वनि मत के साथ इस पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति (Deputy Chairman) के लिए चुना गया. एनडीए ने जेडीयू के नेता हरिवंश को इस चुनाव के लिए उपसभापति के उम्मीदवार के तौर पर चुना था. वहीं दूसरी बार उन्हें राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने हरिवंश नारायण दूसरी बार उपसभापति  चुने जाने पर सदन में ही बधाई देते हुए उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातों को लोगों को बताई. प्रधानमंत्री ने उनके शिक्षा और उनके पत्रकारिता के जीवन की बातों को भी लोगों को बताया है. अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने सदन और देशवासियों की तरफ से उन्हें दूसरी बार राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी.” यह भी पढ़े: राज्यसभा उपसभापति चुनाव: नीतीश कुमार ने KCR से की बात, हरिवंश नारायण सिंह के लिए TRS से मांगा समर्थन 

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई:

वहीं कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, “यह दूसरी बार है जब उन्हें सदन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.”

बता दें कि हरिवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताब दियारा गांव में 30 जून 1956 में हुआ था. वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई की और अपने कैरियर की शुरुआत टाइम्स समूह से की थी. उनके बार में कहा जाता है कि उनके ऊपर जेपी आंदोलन से खासे प्रभावित रहे हैं. जिनकी प्ररेणा लेकर राजनीति में कदम रखा.

Share Now

\